वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हाजी मोहम्मद इकबाल का गत दिवस लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया

रुड़की।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हाजी मोहम्मद इकबाल का गत दिवस लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया।उनके निधन से पूरे नगर में शोक की लहर है।स्वर्गीय हाजी इकबाल खान को नगर के ईदगाह कब्रिस्तान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।इस मौके पर नगर के अनेक गणमान्यजनों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।स्वर्गीय हाजी इकबाल खान ने अपना लंबा जीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा में बिताया तथा वह अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़ कर भी दिन-रात नगर की जनता की सेवा में लगे रहे। हाजी मोहम्मद इकबाल खान के निधन से नगर की जनता को जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं की जा सकेगा तथा नगर हित में किए गए उनके सामाजिक कार्यों को नगर की जनता हमेशा याद रखेगी।उनकी नमाजे जनाजा में विधायक हाजी फुरकान अहमद, शायर अफजल मंगलोरी, डॉक्टर नैयर आजम काजमी,समाजसेवी हाजी महबूब कुरेशी,मौलाना अरशद कासमी,सुभाष सैनी वरिष्ठ पत्रकार,मौलाना अजहर उल हक,हाजी लुकमान कुरेशी,हाजी तनवीर कुरेशी,डॉक्टर इरशाद मसूद वैज्ञानिक, हाजी सलीम खान,पार्षद मोहसिन अल्वी,संजीव राय उर्फ टोनी,मोहम्मद असलम, हाजी नौशाद अहमद,देशभक्त कवि सैयद नफीस उल हसन,हाजी ईनाम अंसारी,इमरान देशभक्त अलीम सिद्दीकी आदि प्रमुख रहे।