स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मुजफ्फरनगर
#swachhsurvekshan2020muzaffarnagar
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मुजफ्फरनगर के लिये सिटीजन फीडबैक करवाने हेतु आज एक टीम श्री राम कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच पहुँची ! जिसमे अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मनित्रिपाठी , जिला कार्यक्रम अधिकारी सo बलजीत सिंह , समाजसेवी असद फारूकी , प्रधानाचार्या प्रेरणा मित्तल , ब्रांड एम्बेसडर सoसतनाम सिँह हँसपाल एवं ब्रांड एंबेसडर निधिस राज गर्ग , ब्रांड एंबेसडर श्रीमति चन्द्रमुखी यादव , समाजसेवीका सपना सिंघल , ब्रांड एम्बेसडर अनुराग सिंघल जी के सहयोग से लगभग 200 सिटीजन फीडबैक छात्र छात्राओं ने SS 2020 Vote for your city ऐप डाऊनलोड करके किये !और दोपहर 1बजे टीम एस डी मेनेजमेंट मेँ पहुँची जहाँ प्रधानाचार्य संदीप मित्तल ,डाo आलोक गुप्ता , डाo राजीव तायल , प्रोफेसर श्रीमती पारुल ,डाoराजीवपाल सिंह आदि के सहयोग से 100+ सिटीजन फीडबैक कराये !ओर आने वाली 31जनवरी तक हजारों की संख्या में करने का आश्वासन दिया !उसके बाद टीम एम जी पब्लिक स्कूल पहुँची! जहाँ प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाओ एवं अध्यापको के सहयोग से लगभग 100फीडबैक करायी गई