श्री सालासर बालाजी यात्रा आगमन पर भव्य भंडारे का आयोजन.......................... मुजफ्फरनगर 29 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार आज श्री सालासर बालाजी यात्रा आगमन पर भोपा पुल पर भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन हिन्दू संघर्ष समिति के द्वारा किया गया ।इस धार्मिक कार्यक्रम में हिन्दू संघर्ष समिति की ओर से संयोजक श्री नरेन्द्र पंवार उर्फ साधू भाई,मनीष चोधरी,सुभाष चौहान,अमित गुप्ता,प्रमोद मलिक,अरूण प्रताप सिंह,पं रामानुज दुबे,देशराज चौहान,विक्की चावला,मनोज वर्मा ,हरीश पालीवाल,मनोज पाटिल,संजय मिस्रा,पवन मित्तल हरीश पालीवाल,सतन्देर एडवोकेट,ऋषभ जैन,संजीव धीमान चमन लाल कुक्की,अनुज गुर्जर आदि लोग शामिल रहे ।
श्री सालासर बालाजी यात्रा आगमन पर भव्य भंडारे का आयोजन