प्रभारी मंत्री ने ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के
63 लाभार्थियों को किया प्रमाणपत्रों का वितरण
---------------------------------------
मुजफ्फरनगर--29 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के प्रभारी मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। निचले पायदान तक के व्यक्ति/पात्रों को योजनाआंे का लाभ देने का कार्य कर रही है।
प्रभारी मंत्री आज जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना के 63 लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों व पट्टा आवंटन प्रमाण पत्रों का वितरण कर रहे थे। उन्होने कहा कि मृतक के लाभार्थियों/अश्रितों के बैंक खातें में धनराशि हस्तान्तरित हो गई है। उन्होन कहा कि 63 आश्रितों को 5-5 लाख की धनराशि खातों में भेजी गई है। आज यहां पर उनकेा प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह बहुत ही लाभकारी व कल्याणकारी योजना है। जिसका लाभ किसानों को असामायिक दुर्घटना में परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को दिया जा रहा है। जिसमें किसान की मृत्यु होने पर 5 लाख रूपये की अर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। इसी योजना में अंगभंग होने पर भी ढाई लाख की धनराशि दी जा रही है। प्रदेश सरकार सबके हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
उन्होने कहा कि विभिन्न येाजनाआंे के लाभार्थियों को सरकार स्वरोजगार से जोडने का प्रयास कर रही है। उनहोने कहा कि स्वरोजगार से स्वालंम्बी बनाने का कार्य कर रही है। इसी कडी में आज कृषि, आवास, मतस्य पालन व कुम्हारी कला के लाभार्थियों/पात्रों को पट्टों के आवंटन का प्रमाण पत्र वितरण किया गया है।
इस अवसर पर मा0 विधायक बुढाना उमेंश मलिक, मा0 विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के 63 लाभार्थियों को किया प्रमाणपत्रों का वितरण