कलम की सुगंध साहित्य मंच द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न
--------------------------------------
भवानीमंडी:-७१वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अर्णव कलश एसोसिएशन के तत्वाधान में 'कलम की सुगंध साहित्य संस्थान' के संस्थापक संजय कौशिक 'विज्ञात' एवं अध्यक्ष नवल पाल प्रभाकर 'दिनकर' द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन २७ जनवरी को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति जायसवाल ने किया।
इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देशभक्ति के गीत गाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ममता वैरागी तिरला जी के सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ।
काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में रूपेश कुमार, कीर्ति जायसवाल, निक्की शर्मा 'रश्मि', रामबाबू शर्मा, आशा दिनकर, बिमल तिवारी 'आत्मबोध', खेमसिंह चौहान 'स्वर्ण', प्रेरणा कर्ण, अतिया नूर, राजेश कुमार शर्मा 'पुरोहित', प्रतिभा प्रसाद 'कुमकुम', कंचन प्रभा, भारत भूषण वर्मा, बुद्धि प्रकाश महावर 'मन', रानी इंदु, निकिता सेन 'दीप' एवं आचार्य गोपाल जी के नाम शामिल हैं।