चैकिंग के दौरान  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

हापुड ब्रेकिंग् 


चैकिंग के दौरान  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ।
 
स्वाट टीम 2 व पिलखुवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश नोशाद को किया गिरफ्तार । 


थाना पिलखुआ के सिखेड़ा गांव का रहने वाला है बदमाश ।


बुलन्दशहर जनपद के थाना खुर्जा से है 25 हजार रुपए का इनाम ।


पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली । बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे स्वाट 2 , टीम प्रभारी । 


पिलखुवा सीओ प्रितमपाल सिंह ने मौके पर पहुँच सम्भाला मोर्चा । 


घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती । थाना पिलखुवा छेत्र में हुई मुठभेड़ ।