अपडेट-
वारदात में शामिल शैलेंद्र द्विवेदी ने मारी थी मनोज को गोली,
वहीं वारदात में शामिल दूसरा आरोपी मोइनूज जफर अल्वी उर्फ़ मानू बीते दिनों बाजारखाला थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में गोली मारकर लूट के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल,
हाल में ही शैलेंद्र द्विवेदी भी अपनी जमानत कटाकर पहुंच गया है जेल,
आज पकडे गये आरोपी राजकुमार उर्फ़ राजू कश्यप ने की थी रेकी,
राजू को मृतक मनोज था पहचानता,
राजू को गिरफ्तार कर अब पुलिस टीम वारदात में शामिल व फरार उसके भतीजे विशाल की तलाश में जुटी,
राजू को गिरफ्तार करने में नाका इंस्पेक्टर सुजीत दुबे की रही अहम भूमिका।