कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से तीन की मौत

कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से तीन की मौत,


जानें ऐसा करना क्‍यों है जानलेवा


सर्दी से बचने के लिए के लिए अगर आप रात को अपने कमरे में हीटर या अंगीठी जला कर सोते हैं, तो ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि यही हीटर आपकी जान भी ले सकता है.



दरअसल दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों से कमरे में अंगीठी जलाने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों की ही मौत सोते हुए अंगीठी से निकलने वाले धुएं से दम खुटने के कारण हुई है.


पहला मामला दिल्ली के बाहरी इलाके बेगमपुर के सेक्टर 20 का है. जहां 42 साल का अख्तर और 15 साल का उसका बेटा कासिम एक सलून के अंदर अंगीठी जला कर सो रहे थे. सुबह जैसी सलून मालिक आया तो उन्होंने अंदर सलून नहीं खोला. इसके बाद मालिक ने पुलिस की सूचना दी. पुलिस ने आकर जैसी सलून का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि दोनों ही बेहोशी की हालत में पड़े थे. लेकिन जैसी ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उन्हें मृत घोषत कर दिया गया. जानकारी के मुताबित जिस सलून में बाप-बेटा से रहे थे. उसमें अंगीठी के धुएं को निकलने की सही जगह नहीं मिली जिसके कारण उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.


दूसरा मामला मुखर्जीनगर की इंदिरा विकास कॉलोनी की है. प्रदीप और निशांत दो भाई रात को अपने कमरे में अंगीठी जला कर सोए थे. सुबह जब उनके पिता उन्हें उठाने आए तो देखा की दोनों बेसुद पड़े हैं. दोनों भाइयों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया और निशांत को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है.


बरतें सावधानी !


रात को हीटर या अंगीठी न जलाएं.
हीटर और अंगीठी को पूरी रात न जलाएं.


घर की खिड़कियों को या फिर दरवाजे को खोल कर रूम हीटर या कोयला जलाएं.


कमरे में सही वेंटिलेशन जरूर हो.
लगातार रूम हीटर की जांच कराते रहें.


डॉक्टर्स का कहना है कि कोयला जलाने पर कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है, जो कि सांस के जरिए अंदर जाने पर दिमाग में खून की सप्लाई को रोक देता है. इसके कारण हेमरेज होता है और मृत्यु हो जाती है!